चुनावकर्मियों को पढ़ाया गया मतदान का पाठ

चुनावकर्मियों को पढ़ाया गया मतदान का पाठ फोटो नं.-22दो पालियों में दी गयी ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनरों ने दी मतदान की जानकारी संवाददाता4गोपालगंजएमएम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तूरकाहां में पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी. पंचायत चुनाव के तहत प्रथम पाली में 833 पीठासीन एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों की ट्रेनिंग हुई. इसके लिए 38 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

चुनावकर्मियों को पढ़ाया गया मतदान का पाठ फोटो नं.-22दो पालियों में दी गयी ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनरों ने दी मतदान की जानकारी संवाददाता4गोपालगंजएमएम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तूरकाहां में पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी. पंचायत चुनाव के तहत प्रथम पाली में 833 पीठासीन एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों की ट्रेनिंग हुई. इसके लिए 38 मास्टर ट्रेनरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रशिक्षण के क्रम में एसआरपी सह मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार द्विवेदी ने मतदान से संबंधित बातों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक उम्मीदवारों के बैलेट पेपर अलग-अलग रंगों के होंगे. मास्टर ट्रेनरों ने कहा कि आप सभी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता न हो तथा निष्पक्ष वातावरण में चुनाव कराना सुनिश्चित करेंगे. मौके पर नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उपसमाहर्ता परमानंद साह, बीडीओ थावे व गोपालगंज के अलावा मास्टर ट्रेनर सत्यदेव प्रसाद, उमाशंकर पांडेय, विजय सिंह व पवन कुमार राय आदि सहित 38 मास्टर ट्रेनर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version