23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद के एनेक्सी भवन में होगी जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

संसद के एनेक्सी भवन में होगी जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकनीतीश चुने जा सकते हैं अध्यक्ष संवाददाता, पटना जदयू के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा रविवार को दोपहर हो जायेगी. संसद एनेक्सी भवन में दिन के 12 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आरंभ होगी. इसमें सर्वसम्मति से नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर […]

संसद के एनेक्सी भवन में होगी जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकनीतीश चुने जा सकते हैं अध्यक्ष संवाददाता, पटना जदयू के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा रविवार को दोपहर हो जायेगी. संसद एनेक्सी भवन में दिन के 12 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आरंभ होगी. इसमें सर्वसम्मति से नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपने का निर्णय लिया जा सकता है. इसके पहले निवर्तमान अध्यक्ष शरद यादव के आवास 7, तुगलक रोड पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होगी. दिन के 10 बजे शुरू होनेवाली इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का एजेंडा तय किया जायेगा. साथ ही इसी बैठक में नये अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव देनेवाले तथा उसका समर्थन करनेवाले नेता के नाम भी तय कर लिये जायेंगे. दोपहर 12 बजे पार्लियामेंट के एनेक्सी भवन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आरंभ होगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में करीब सवा सौ लोग हैं. इनमें दल के सभी सांसद भी सदस्य हैं. सबसे पहले शरद यादव का संबोधन होगा. इसके बाद नये अध्यक्ष के पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. माना जा रहा है कि तीन बजे के करीब नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. इसके बाद 23 अप्रैल को पटना में राष्ट्रीय परिषद की बैठक रखी गयी है. गौँरतलब है कि शरद यादव अब तक तीन बार दल के अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं. उन्होंने चौथी बार अध्यक्ष बनने से मना कर दिया है. पार्टी संविधान में कोई भी व्यक्ति अधिकतर दो ही बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. शरद यादव को तीसरी बार अध्यक्ष बनने के लिए पार्टी संविधान में संशोधन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें