बीआरसी में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित
बीआरसी में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजितबैकुंठपुर. प्रखंड के बीआरसी में शुक्रवार को बीइओ रवींद्र नाथ की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित आठवीं कक्षा के लिए वार्षिक मुल्यांकन की चर्चा की गयी. बीइओ ने निर्देश दिया कि सभी सीआरसी के समन्वयक टैबलेशन सीट पर बीआरसी में अनुमोदन करायेंगे. साथ […]
बीआरसी में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजितबैकुंठपुर. प्रखंड के बीआरसी में शुक्रवार को बीइओ रवींद्र नाथ की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित आठवीं कक्षा के लिए वार्षिक मुल्यांकन की चर्चा की गयी. बीइओ ने निर्देश दिया कि सभी सीआरसी के समन्वयक टैबलेशन सीट पर बीआरसी में अनुमोदन करायेंगे. साथ ही मूल्यांकन अभिलेख हेडमास्टर द्वारा संधारित किया जायेगा. पहली कक्षा में नामांकन के लिए वार्ड लेवल पर अभियान चलाकर स्कूल से बच्चों को जोड़ दिया जाये. शैक्षणिक वित्तीय वर्ष 2016-17 का पुस्तक उठाव दो दिनों के अंदर कर लिया जाये. स्कूल मे मुहीम कार्यक्रम के तहत वर्ग शिक्षकों को बच्चों के स्कूल में ठहराव के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर बीआरपी संजय प्रसाद, दिनेश रजक, लेखापाल चंद्र भूषण प्रसाद व सभी हेडमास्टर एवं सीआरसी मौजूद थे.