बिहार दर्शन को छात्राओं की टीम रवाना
बिहार दर्शन को छात्राओं की टीम रवाना गोपालगंज. बरौली हाइस्कूल की छात्राओं की टीम बिहार दर्शन को रवाना हुई. 55 छात्राएं मुख्यमंत्री भ्रमण योजना के अंतर्गत वैशाली, पटना चिड़ियाघर, म्यूजियम, तारामंडल तथा नालंदा विश्वविद्यालय का भ्रमण करेंगे. छात्राओं की टीम को प्रधानाध्यापक मोहिबुल हक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इनके साथ हेडमास्टर के […]
बिहार दर्शन को छात्राओं की टीम रवाना गोपालगंज. बरौली हाइस्कूल की छात्राओं की टीम बिहार दर्शन को रवाना हुई. 55 छात्राएं मुख्यमंत्री भ्रमण योजना के अंतर्गत वैशाली, पटना चिड़ियाघर, म्यूजियम, तारामंडल तथा नालंदा विश्वविद्यालय का भ्रमण करेंगे. छात्राओं की टीम को प्रधानाध्यापक मोहिबुल हक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इनके साथ हेडमास्टर के अलावा शैलेश कुमार तथा राणाप्रताप सिंह रवाना हुए.