स्टोव फटने से महिला व दो बच्चे झुलसे
स्टोव फटने से महिला व दो बच्चे झुलसे गोपालगंज. मीरगंज में खाना बनाते समय स्टोव फटने से महिला व उसके दो बच्चे झुलस गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल लाये जहां इलाज में चल रहा है. मीरगंज थाने के सवरेजी गांव के पप्पू रजक की पत्नी संगीता देवी खाना बना रही थी कि अचानक स्टोव फट […]
स्टोव फटने से महिला व दो बच्चे झुलसे गोपालगंज. मीरगंज में खाना बनाते समय स्टोव फटने से महिला व उसके दो बच्चे झुलस गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल लाये जहां इलाज में चल रहा है. मीरगंज थाने के सवरेजी गांव के पप्पू रजक की पत्नी संगीता देवी खाना बना रही थी कि अचानक स्टोव फट गया, जिससे वह स्वयं तथा पुत्री श्वेता कुमारी व श्रेया चपेट में आकर झुलस गयी.