देश सूखे से तबाह, पीएम राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीति रोटी सेक रहे हैं : श्याम रजक
देश सूखे से तबाह, पीएम राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीति रोटी सेक रहे हैं : श्याम रजकसंवाददाता, पटनाजदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधान सभा में पार्टी के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि देश में पानी के लिए हाहाकार मचा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद की दौड़ में लगे हैं. उन्होंने कहा कि एक […]
देश सूखे से तबाह, पीएम राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीति रोटी सेक रहे हैं : श्याम रजकसंवाददाता, पटनाजदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधान सभा में पार्टी के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि देश में पानी के लिए हाहाकार मचा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद की दौड़ में लगे हैं. उन्होंने कहा कि एक ओर पूरा देश पानी के संकट का दंश झेल रहा है. दूसरी ओर देश में छात्र पीटे जा रहे हैं. लेकिन, प्रधानमंत्री सिर्फ राजनीति रोटी सेकने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश के 70 करोड़ लोग सुखे से प्रभावित हैंं. इनकी दयनीय स्थिति काफी नाजुक हो चुकी है. इसके बावजूद मोदी के पास किसी भी तरह की कार्ययोजना नहीं है। श्री रजक ने कहा कि जम्मु काश्मीर की सरकार प्रधानमंत्री के समर्थन से बनी है. वहां के गैर काश्मीरी विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि हमें देश में तिरंगा फहराने की इजाजत नहीं है. लड़कियों के रेप करने की धमकी मिल रही है. इसके बावजूद भी प्रधान मंत्री राष्ट्रवाद की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देशवासियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जलस्तर नीचे आ गया है,लोगों के पास पीने का पानी नहीं है और प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रमों में अरबों रुपये पानी की तरह बहा रहे हैं. यदि वही पैसा सुखाग्रस्त क्षेत्रों में दिया जाये तो वहां की स्थिति में बहुत हद तक सुधार हो जायेगा.