स्कूल आइ कार्ड के साथ देनी होगी मेडिकल की परीक्षा

स्कूल आइ कार्ड के साथ देनी होगी मेडिकल की परीक्षा – बीसीइसीइ के प्रथम चरण की परीक्षा 17 अप्रैल को – प्रदेश भर में बने 163 परीक्षा केंद्र, एक लाख परीक्षार्थी होंगे शामिलसंवाददाता, पटनाबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ), 2016 की परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को अपना स्कूल आइ कार्ड लेकर आना होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

स्कूल आइ कार्ड के साथ देनी होगी मेडिकल की परीक्षा – बीसीइसीइ के प्रथम चरण की परीक्षा 17 अप्रैल को – प्रदेश भर में बने 163 परीक्षा केंद्र, एक लाख परीक्षार्थी होंगे शामिलसंवाददाता, पटनाबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ), 2016 की परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को अपना स्कूल आइ कार्ड लेकर आना होगा. जिन अभ्यर्थियों के पास आइ कार्ड नहीं होगा, उन्हें 12वीं का एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पर आना होगा. एआइपीएमटी की तरह बीसीइसीइ ने भी कई निर्देश जारी किया है. इन निर्देशों को पालन करना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है. – एडमिट कार्ड के साथ लेकर आयें नीला और काौ बाॅल पेन बीसीइसीइ द्वारा बिहार मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा का प्रथम चरण 17 अप्रैल को लिया जायेगा. प्रदेश भर में इसके लिए 163 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं पटना में इसके लिए 35 परीक्षा केंद्र हैं. इस बार प्रथम चरण की परीक्षा में लगभग एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रथम चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को केवल एडमिट कार्ड, पोस्टकार्ड साइज का फोटोग्राफ, नीली या काली बॉल पेन, स्कूल आइ कार्ड के साथ जाना है. – 11 बजे से परीक्षा, 8 बजे से होगी इंट्री बीसीइसीइ की परीक्षा एक पाली में 11 बजे से 1:15 तक ली जायेगी. परीक्षा केंद्र का प्रवेश गेट आठ बजे खोल दी जायेगी. इस बार प्रवेश गेट पर दंडाधिकारी के अलावा एक पुरुष और एक महिला पुलिस पदाधिकारी, महिला आरक्षी एवं बीसीइसीइ की ओर से एक अधिकारी मौजूद रहेंगे. ये अधिकारी मिल कर अभ्यर्थी की जांच करेंगे. अभ्यर्थी का अंतिम प्रवेश 10:30 बजे तक ही होगा. कोट17 अप्रैल को प्रथम चरण की परीक्षा ली जायेगी. तमाम परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह से जांच की जायेगी. अभ्यर्थी को मोबाइल आदि लाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी गयी है. नियम के विरुद्ध किसी तरह की गड़बड़ी करनेवाले अभ्यर्थियों को तुरंत परीक्षा से निलंबित कर दिया जायेगा. अनिल कुमार, ओएसडी, बीसीइसीइ \\\\B

Next Article

Exit mobile version