औचक निरीक्षण में विद्यालय मिला बंद
औचक निरीक्षण में विद्यालय मिला बंद थावे. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लछवार और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चनावे औचक निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया. इसके बाद बीइओ निर्मला सिन्हा ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लछवार 7:30 बजे तक बंद पाया गया और एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चनावे भी […]
औचक निरीक्षण में विद्यालय मिला बंद थावे. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लछवार और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चनावे औचक निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया. इसके बाद बीइओ निर्मला सिन्हा ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लछवार 7:30 बजे तक बंद पाया गया और एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चनावे भी बंद पाया गया. इस दौरान विद्यालय में सिर्फ दो शिक्षिका कुमारी मीरा वर्मा और सुभावती देवी विद्यालय में उपस्थित पायी गयीं, जबकि शेष शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं थे. उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई करने के लिए डीएम पदस्थापना के यहां भेजा गया है.