मासूमों ने थामी झाड़ु, दिया स्वच्छता का संदेश
मासूमों ने थामी झाड़ु, दिया स्वच्छता का संदेश गोपालगंज. शुक्रवार को बरौली में नन्हे-नन्हे मासूमों ने झाड़ु लेकर विद्यालय तथा आसपास की जगहों की सफाई की तथा आने-जाने वालों को संदेश दे रहे थे कि स्वयं स्वच्छ रहें और क्षेत्र को भी स्वच्छ बनाएं. बरौली के चिल्ड्रेन ग्रोविंग मिशन स्कूल में शुक्रवार को स्वच्छता सप्ताह […]
मासूमों ने थामी झाड़ु, दिया स्वच्छता का संदेश गोपालगंज. शुक्रवार को बरौली में नन्हे-नन्हे मासूमों ने झाड़ु लेकर विद्यालय तथा आसपास की जगहों की सफाई की तथा आने-जाने वालों को संदेश दे रहे थे कि स्वयं स्वच्छ रहें और क्षेत्र को भी स्वच्छ बनाएं. बरौली के चिल्ड्रेन ग्रोविंग मिशन स्कूल में शुक्रवार को स्वच्छता सप्ताह शुरू किया गया. मौके पर अखिलेश श्रीवास्तव, बलराम ठाकुर, अतिउल्लाह, रामजनम प्रसाद सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.