पानी विक्रेता को चाकू मार किया घायल

पानी विक्रेता को चाकू मार किया घायल गोपालगंज. नगर थाने के फतहां गांव में ऑटो पर पानी बिक्री के लिए ले जा रहे युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया. फतहा गांव के मो नसरूल ने मारपीट करने के बाद चार हजार रुपये लूट लिये जाने का भी आरोप लगाया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

पानी विक्रेता को चाकू मार किया घायल गोपालगंज. नगर थाने के फतहां गांव में ऑटो पर पानी बिक्री के लिए ले जा रहे युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया. फतहा गांव के मो नसरूल ने मारपीट करने के बाद चार हजार रुपये लूट लिये जाने का भी आरोप लगाया है.