जेइइ मेन का ऑन लाइन परीक्षा आज से
जेइइ मेन का ऑन लाइन परीक्षा आज से संवाददाता, पटनाज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) मेन की अॉनलाइन परीक्षा नौ और 10 अप्रैल को ली जायेगी. इसके लिए प्रदेश में केवल पटना में ही केंद्र बनाया गया है. इसके लिए अभ्यर्थी को सेंटर का रूट भी बताया गया है. इसकी जानकारी अभ्यर्थी को सीबीएसइ ने मेल करके […]
जेइइ मेन का ऑन लाइन परीक्षा आज से संवाददाता, पटनाज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) मेन की अॉनलाइन परीक्षा नौ और 10 अप्रैल को ली जायेगी. इसके लिए प्रदेश में केवल पटना में ही केंद्र बनाया गया है. इसके लिए अभ्यर्थी को सेंटर का रूट भी बताया गया है. इसकी जानकारी अभ्यर्थी को सीबीएसइ ने मेल करके दी है. इससे अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कतें नहीं होंगी. मालूम हो कि तीन अप्रैल को जेइइ मेन की ऑफ लाइन परीक्षा ली गयी थी. जेइइ मेन का रिजल्ट 27 अप्रैल को घोषित किया जायेगा. जेइइ मेन में दो लाख अभ्यर्थी चुने जायेंगे. ये दो लाख अभ्यर्थी जेइइ एडवांस में शामिल होंगे. जेइइ एडवांस 22 मई को होगा.