डिएडिक्शन सेंटर में 148 ओपीडी जबकि 20 को किया गया भर्ती

डिएडिक्शन सेंटर में 148 ओपीडी जबकि 20 को किया गया भर्तीराज्य भर में अब तक 1013 मरीज पहुंचेसंवाददाता,पटनाशराबबंदी का असर शराब पीनेवालों पर दिखने लगा है. शराब की लत छुड़ाने के लिए शुक्रवार तक 1013 लोग राज्य के सभी 38 जिलों में स्थापित डिएडिक्शन सेंटर में पहुंचे. इनमें 148 शराबियों काे ओपीडी में इलाज सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

डिएडिक्शन सेंटर में 148 ओपीडी जबकि 20 को किया गया भर्तीराज्य भर में अब तक 1013 मरीज पहुंचेसंवाददाता,पटनाशराबबंदी का असर शराब पीनेवालों पर दिखने लगा है. शराब की लत छुड़ाने के लिए शुक्रवार तक 1013 लोग राज्य के सभी 38 जिलों में स्थापित डिएडिक्शन सेंटर में पहुंचे. इनमें 148 शराबियों काे ओपीडी में इलाज सह परामर्श दिया गया. साथ ही सेंटर पर आनेवाले 20 मरीजों को गंभीर हालत के कारण भरती कर इलाज शुरू किया गया. अभी तक डिएडिक्शन सेंटर में कुल 1013 मरीजों का इलाज किया जा चुका है. हालांकि, किसी भी सेंटर से मरीजों के चिंताजनक हालत की जानकारी नहीं मिल रही है. राज्य स्वास्थ्य समिति को प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक शराब से पीड़ित 54 लोग ओपीडी में गोपालगंज सेंटर पर इलाज के लिए पहुंचे हैं. किशनगंज जिले में सबसे कम दो लोग डिएडिक्शन सेंटर पहुंचे. सबसे अधिक 13 भरती होनेवाले मरीजों की संख्या नालंदा जिले में हैं. अभी तक कुल 116 शराबियों को भरती कर इलाज किया जा रहा है. अभी तक अररिया जिला, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, रोहतास, सहरसा व शेखपुरा जिलों में एक भी मरीज अभी तक भरती नहीं हुए हैं. सूचना के अनुसार राज्य के विभिन्न सेंटरों पर ओपीडी में आनेवाले मरीजों में अररिया में चार (भरती-एक), औरंगाबाद में 33 (भरती-दो), बांका में 20 (भरती-चार) , बेगूसराय में 10 (भरती-पांच), भागलपुर में 12 (भर्ती-दो), भोजपुर में 12 (भर्ती-दो), बक्सर में 33(भर्ती-छह) , दरभंगा में 20 (भरती-सात), गया में 26 (भरती-सात), गोपालगंज में 54, जमुई में 12 (भरती-एक) , जहानाबाद में 15, कैमूर में 11, कटिहार में 12, किशनगंज में दो(भरती-दो) , लखीसराय में 11, मधेपुरा में आठ, मुंगेर में 15, मुजफ्फरपुर में 40 (भरती-छह), नालंदा में 71 (भरती-13) , नवादा में 32 (भरती-तीन), पूर्वी चंपारण में 39(भरती-चार) , पटना में 48 (भरती-11) , रोहतास में सात, पूर्णिया में 23 (भरती-तीन) , सहरसा में सात, समस्तीपुर में 41 (भर्ती-चार), सारण में 17, शेखपुरा में आठ, शिवहर में 14 (भरती-छह), सीतामढ़ी में 28 (भरती-एक) , सीवान में 76(भरती-10) , सुपौल में 28(भरती-दो) , वैशीली में 11 (भरती-दो) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version