हाइस्कूल रेवतीथ का रहा दबदबा
हाइस्कूल रेवतीथ का रहा दबदबा बैकुंठपुर. प्रखंड के श्री योगेंद्र ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रेवतीथ के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय खेलकूद में ओवर ऑल हाइस्कूल रेवतीथ का दबदबा रहा. विभिन्न विधाओं में शामिल बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया. खेलकूद में हाइस्कूल सिरसा, अपग्रेड हाइस्कूल बनौरा, महारानी, अपग्रेड मीडिल स्कूल […]
हाइस्कूल रेवतीथ का रहा दबदबा बैकुंठपुर. प्रखंड के श्री योगेंद्र ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रेवतीथ के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय खेलकूद में ओवर ऑल हाइस्कूल रेवतीथ का दबदबा रहा. विभिन्न विधाओं में शामिल बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया. खेलकूद में हाइस्कूल सिरसा, अपग्रेड हाइस्कूल बनौरा, महारानी, अपग्रेड मीडिल स्कूल खैराआजम, सेरहापुरिसरसा, मीडिल स्कूल सिरसा, रेवतीथ के खिलाड़ियों ने सहभागिता ली. एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज व फुटबॉल में शामिल बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विजयी खिलाड़ियों में हाइस्कूल रेवतीथ के अजय कुमार पांडेय, मुकुल कुमार पांडेय, प्रिया कुमारी, पूजा कुमारी, कृति कुमारी व गुड़िया कुमारी के नाम शामिल हैं. वहीं, हाइस्कूल सिरसा के अमीत कुमार,अरपेश कुमार,अभिषेक कुमार सिंह,निरंजन कुमार,माया कुमारी व अनुष्का प्रवीण का नाम शामिल है.जबकि हाईस्कूल महारानी के रंजय कुमार शर्मा,संतोष कुमार व चंदन मिश्रा की सराहना हुई.हाईस्कूल बनौरा के नीतीश,अनिल,सुनील व संजय कुमार का प्रदर्शन अच्छा रहा.खेलकूद आयोजन में तकनीकी पदाधिकारी के रूप ज्योति भूषण सिह,अजय कुमार सिंह,आमोद कुमार, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव व अरविंद कुमार श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं. बताया गया कि चयनित खिलाड़ी जिलास्तरीय खेलकूद में 11, 12 व 13 अप्रैल को शामिल होंगे.