पंचायत चुनाव के नामांकन पर ग्रामीणों ने की शिकायत
पंचायत चुनाव के नामांकन पर ग्रामीणों ने की शिकायतबैकुंठपुर. प्रखंड के गम्हारी पंचायत से चुनाव में पंच पद के लिए स्कूल की रसोइया द्वारा दाखिल नामांकन परचा के विरुद्ध ग्रामीणों ने आरओ इंदु भूषण श्रीवास्तव से शिकायत की है. बताया है कि रसोइया लीलावती देवी व बिंदु देवी गम्हारी पंचायत में पंच पद के लिए […]
पंचायत चुनाव के नामांकन पर ग्रामीणों ने की शिकायतबैकुंठपुर. प्रखंड के गम्हारी पंचायत से चुनाव में पंच पद के लिए स्कूल की रसोइया द्वारा दाखिल नामांकन परचा के विरुद्ध ग्रामीणों ने आरओ इंदु भूषण श्रीवास्तव से शिकायत की है. बताया है कि रसोइया लीलावती देवी व बिंदु देवी गम्हारी पंचायत में पंच पद के लिए एससी आरिक्षत सीट पर अपना नामांकन का परचा दाखिल किया है, जबकि दोनों रसोइये मीडिल स्कूल गम्हारी में मानदेय पर कार्यरत हैं. आरओ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगी.बीडीसी व सरपंच पद के लिए कागजी जांच प्रक्रिया पूरीबैकुंठपुर. पंचायत चुनाव को लेकर बीडीसी व सरपंच पद के लिए प्रत्याशियों द्वारा दाखिल नामांकन परचा की जांच शुक्रवार को पूरी कर ली गयी, जिसमें 22 पंचायतों के अंतर्गत 22 सरपंच पद व 29 बीडीसी पद के लिए क्रमश: 149 व 263 प्रत्याशियों ने चुनावी जंग में चुनौती दाखिल किया था. आरओ सह सीओ इंदु भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कागजी जांच प्रक्रिया के बाद सभी का नामांकन मंजूर कर लिया गया है.