नवरात्र के लिए बाजार में छाई रौनक
नवरात्र के लिए बाजार में छाई रौनक माता के शृंगार के सामानों से सजीं दुकानेंफोटो – 12 – थावे में सिंदूर खरीदती महिलाएं.संवाददाता4गोपालगंजनवरात्र आते ही वातावरण भक्तिमय हो जाता है. मंदिरों के अलावा घरों में भी माता रानी की स्थापना की जाती है. बहुत से भक्त पूरे नौ दिन तक उपवास रख कर पूजा अर्चना […]
नवरात्र के लिए बाजार में छाई रौनक माता के शृंगार के सामानों से सजीं दुकानेंफोटो – 12 – थावे में सिंदूर खरीदती महिलाएं.संवाददाता4गोपालगंजनवरात्र आते ही वातावरण भक्तिमय हो जाता है. मंदिरों के अलावा घरों में भी माता रानी की स्थापना की जाती है. बहुत से भक्त पूरे नौ दिन तक उपवास रख कर पूजा अर्चना करते हैं. शुक्रवार से शुरू होनेवाले त्योहार की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है. बाजारों में दुर्गा मैया के शृंगार व पूजा की सामग्री के अलावा उपवास के सामान की दुकानें लग गयी हैं. लाल चुनरी, शृंगार के अन्य सामान, मातारानी के वस्त्र, नारियल, चंदन, पूजा की सामग्री के अलावा कलश भी बाजार में आ चुके हैं.