गोपालपुर में महिला की हत्या, शव को पेड़ पर लटकाया यूपी के अपराधियों पर हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस गोपालपुर थाने के चाड़ी दुर्ग गांव की घटना के बाद दहशत संवाददाता, गोपालगंज गोपालपुर थाने के चाड़ी दुर्ग गांव में 30 वर्षीया महिला की हत्या कर अपराधियों ने शव को पेड़ पर लटका दिया. मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हत्या में यूपी के अपराधियों के शामिल होने का शक है. शुक्रवार की सुबह चाड़ी पुल के पास पेड़ पर लटकती महिला की लाश को देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. गोपालपुर के थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने शव को बरामद करने के बाद पहचान के लिए यूपी और बिहार के ग्रामीणों को बुलाया. पहचान नहीं होने पर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया. महिला की शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान मिले हैं. घटनास्थल के पास महिला की कपड़े बिखरे हुए मिले. पुलिस के मुताबिक यूपी की महिला हो सकती है. हत्या के बाद अपराधी साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को लाकर बिहार के सीमावर्ती इलाके में फेंक जाते हैं. पुलिस अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर महिला की पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी है.यूपी पुलिस से भी किया संपर्क महिला की हत्या के बाद मृतका की पहचान के लिए गोपालपुर थाने की पुलिस ने यूपी के सीमावर्ती थानों से संपर्क किया है. यूपी पुलिस ने फिलहाल महिला के बारे में कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया है. चार दिन पहले भी हुई था हत्या चार दिन पहले यूपी के देवरिया जिले के युवक की हत्या कर अपराधियों ने मीरगंज में शव लाकर फेंक दिया था. तीन दिन बाद पुलिस ने मृतक युवक की पहचान की. हत्यारों का सुराग पुलिस को अब तक नहीं मिला है.
गोपालपुर में महिला की हत्या, शव को पेड़ पर लटकाया
गोपालपुर में महिला की हत्या, शव को पेड़ पर लटकाया यूपी के अपराधियों पर हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस गोपालपुर थाने के चाड़ी दुर्ग गांव की घटना के बाद दहशत संवाददाता, गोपालगंज गोपालपुर थाने के चाड़ी दुर्ग गांव में 30 वर्षीया महिला की हत्या कर अपराधियों ने शव को पेड़ पर लटका दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement