बिहार : गोपालगंज में हाइवे पर पिकअप पलटने से 15 श्रद्धालु घायल
गोपालगंज :बिहारके गोपालगंज में नगर थाने के चैनपट्टी गांव केे पास एनएच-28 पर पिकअप वैन पलटने से वाहन पर सवार 15 श्रद्धालु घायल हो गये. श्रद्धालुओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया. जहां तीन घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.सीतामढ़ी जिले से कानपुर जयगुरूदेव के संस्थान […]
गोपालगंज :बिहारके गोपालगंज में नगर थाने के चैनपट्टी गांव केे पास एनएच-28 पर पिकअप वैन पलटने से वाहन पर सवार 15 श्रद्धालु घायल हो गये. श्रद्धालुओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया. जहां तीन घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.सीतामढ़ी जिले से कानपुर जयगुरूदेव के संस्थान में जाने के दौरान शनिवार की शाम हादसा हुआ. पुलिस ने पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया है.
हादसे की खबर पाकर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. उन्होंने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया. घायलों ने बताया कि वे सीतामढ़ी से दिन के एक बजे कानपुर के लिए निकले थे, जबकि गोपालगंज के चैनपट्टी के समीप एक साइकिल सवार बीच सड़क में आ गया, जिसे बचाने के दौरान यह हादसा हुआ. घटनास्थल पर श्रद्धालुओं का सामान बिखरा पड़ा है.