11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस. माधोपुर में सौ रुपये में बिक रहा पउवा

यूपी से मंगायी जा रही अंगरेजी शराब गोपालगंज : शराबबंदी कानून भले ही लागू हो गया है, लेकिन यहां आज भी सौ रुपये में पउवा बिक रहा है. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से पॉलीथिन में पउवा की डिमांड बढ़ गयी है. अंगरेजी शराब की बिक्री भी चोरी- छुपके की जा रही. शाम होते […]

यूपी से मंगायी जा रही अंगरेजी शराब

गोपालगंज : शराबबंदी कानून भले ही लागू हो गया है, लेकिन यहां आज भी सौ रुपये में पउवा बिक रहा है. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से पॉलीथिन में पउवा की डिमांड बढ़ गयी है. अंगरेजी शराब की बिक्री भी चोरी- छुपके की जा रही. शाम होते ही माधोपुर बाजार में शराबियों की भीड़ देखते बनती है.
शनिवार को शराब बिक्री को लेकर दो कारोबारियों में झड़प भी हो गयी. 20 रुपये में मिलनेवाला पउवा पांच गुने दाम पर सौ रुपये में बिक रहा है. स्थानीय लोगों की मानें, तो पुलिस को पउवा बेचे जाने की जानकारी है, लेकिन अनजान बनी है. माधोपुर में पूर्व में कई बार शराब की बड़ी खेप बरामद की जा चुकी है.
शराबबंदी कानून लागू होने के बाद अबतक माधोपुर में पुलिस की छापेमारी नहीं की गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मानें, तो स्पिरिट की बड़ी खेप यहां छिपा कर रखी गयी है. इसके अलावा अंगरेजी शराब की बोतल यूपी से तस्करी कर मंगायी जा रही है. शराबियों की डिमांड और पैसे के अनुरूप पउवा बेचा जा रहा है.
मुरगी दाने के साथ पहुंच रही शराब : उत्तर प्रदेश से बरौली में मुरगी का दाना आता है. मुरगी के दाने के साथ अंगरेजी शराब की बोतल भी पहुंचायी जा रही है. अंगरेजी शराब की बोतल पहुंचाने के लिए अलग-अलग रेट तय है. गोरखपुर से आनेवाली बस से भी शराब मंगायी जा रही है. पुलिस से बचने के लिए पेप्सी में भी शराब मिला कर मंगायी जा रही है. इन्हें कानून का भय नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें