आपदा. आग ने फिर बरपाया कहर, 34 घर जले, पशुओं की भी गयी जान
1500 एकड़ में फसल जल कर राख कुचायकोट में एक करोड़ की संपत्ति सहित 40 घर जले गोपालगंज जिले के लिए रविवार का दिन ब्लैक संडे रहा. अग्निदेव का कहर जिले में टूट पड़ा.गरमी शुरू होते ही आग ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. हर दिन कहीं-न-कहीं अगलगी की घटना घट रही है. कटेया […]
1500 एकड़ में फसल जल कर राख
कुचायकोट में एक करोड़ की संपत्ति सहित 40 घर जले
गोपालगंज जिले के लिए रविवार का दिन ब्लैक संडे रहा. अग्निदेव का कहर जिले में टूट पड़ा.गरमी शुरू होते ही आग ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. हर दिन कहीं-न-कहीं अगलगी की घटना घट रही है. कटेया में खाना बनाने के दौरान आग लगने से दलितों के दो दर्जन घर जल गये. इस अग्निकांड में पशुओं के भी मरने की सूचना है. उधर, विजयीपुर में 15 सौ एकड़ में फसल जल गयी. भोरे के दमकियां गांव में आग लगने से 10 घर जल कर राख हो गये.
भोरे : रविवार का दिन विजयीपुर के किसानों के लिए एक दु:स्वप्न बन कर आया. अपनी फसल को देख कर कल तक खुश रहनेवाले किसानों का रो-रो कर बुरा हाल है. किसानों की 1500 एकड़ में लगी गेहूं की फसल उनकी आंखों के सामने ही राख हो गयी. यूपी से चली आग के कारण विजयीपुर प्रखंड के आधा दर्जन गांवों के 1500 एकड़ में लगी फसल पूरी तरह जल कर राख हो गयी. यूपी एवं बिहार के दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन, तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था. विजयीपुर के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.
यूपी से चली आग ने बिहार में मचायी तबाही : रविवार की सुबह लगभग 10 बजे यूपी के देवरिया जिले के करौंदी पुलिस चौकी क्षेत्र के सिसवां गांव के चंवर में अचानक आग लग गयी. सुबह से ही तेज पछुआ हवा एवं तेज धूप के कारण देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. अभी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू ही किये गये थे कि आग बिहार की सीमा में प्रवेश कर गयी. देखते-ही-देखते बिहार के भुजौली खुर्द गांव का चंवर धू-धू कर जलने लगा.
इधर, आग लगने की खबर पाकर भोरे से फायर ब्रिगेड की गाड़ी विजयीपुर पहुंची, तब तक भुजौली खुर्द गांव से आग भवानी छापर, मथौली, बड़हरा, मड़पी एवं जगदीशपुर गांव के चंवर को अपनी आगोश में ले चुकी थी. आग के इस विकराल रूप को देख कर विजयीपुर प्रखंड के कई गांवों के लोग मौके पर पहुंच गये. यूपी एवं बिहार से आये दमकलों के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
इस घटना के बाद हजारों किसानों के सामने रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. कई लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस आग के कारण कई लोगों की बेटियों के हाथ पीले होने के पहले ही उनका सब कुछ उजड़ चुका है. वहीं घटनास्थल पर विजयीपुर के सीओ, थानाध्यक्ष, बीडीओ सहित कई कर्मी कैंप कर रहे हैं.
28 अग्निपीड़ितों के बीच बांटी गयी सहायता राशि : कुचायकोट. रविवार को कुचायकोट के तिवारी मटिहनिया गांव में अग्निपीड़ितों के बीच प्रशासन और विधायक ने सहायता राशि का वितरण किया. गौरतलब है कि बुधवार को सुबास सहनी, विद्या सहनी, भूषण सहनी, सिंगासन सहनी सहित 28 लोगों के घर जल कर राख हो गये थे. इन अग्निपीड़ितों के बीच अंचलाधिकारी द्वारा छह हजार रुपये नकद राशि दी गयी. वहीं, पीड़ितों के बीच पहुंचे जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने प्रत्येक परिवार में साड़ी, धोती और एक-एक हजार रुपये वितरित किये.
किसानों पर टूटा आग का कहर : बैकुंठपुर. रविवार को किसानों पर आग का कहर रहा. अलग-अलग हुई घटनाओं मे बांस के कोठ समेत पांच लाख से अधिक की संपत्ति राख हो गयी. बनकटी गांव में कामाख्या स्थान के पास बांसवारी में लगी भीषण आग से बांस के तीन कोठ जल गये. अगलगी में नरेंद्र कुंवर, हरेंद्र कुंवर, पंकज कुंवर के बांस के कोठ जल गये. वहीं, कतालपुर में लगी आग से सुमन गिरि का घर जल गया. थानाध्यक्ष मो जकारिया फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
जलने से बच गया भोजपुरवा गांव : गोपालगंज. मांझा प्रखंड के भोजपुरवा गांव के खेत में रविवार को अचानक आग गयी. पछुआ हवा के कारण आग की लपटें तेज हो गयीं, जिससे पांच एकड़ में तैयार गेहूं की फसल जल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन केंद्र से जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिल तिवारी खुद वाहन लेकर पहुंच गये.
दमकल के प्रयास से आग पर किसी तरह से काबू पाकर गांव को जलने से बचा लिया गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि चालक के नहीं होने और आग की घटनाएं बढ़ जाने के कारण खुद गाड़ी ड्राइव कर आग बुझाने पड़ रहे हैं. आग बुझाने में लोगों का सहयोग भी मिल रहा है.