गोपालगंज : जिले में चार दिनों से तापमान 42 डिग्री के आसपास घूम रहा है. गरमी ने दिन भर जीना मुहाल रखा है. सोमवार को भी सुबह से ही तीखी धूप होने के कारण गरमी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. अप्रैल में गरमी के छह साल का रिकॉर्ड टूट गया है. […]
ByPrabhat Khabar Digital Desk|
गोपालगंज : जिले में चार दिनों से तापमान 42 डिग्री के आसपास घूम रहा है. गरमी ने दिन भर जीना मुहाल रखा है. सोमवार को भी सुबह से ही तीखी धूप होने के कारण गरमी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. अप्रैल में गरमी के छह साल का रिकॉर्ड टूट गया है. मौसम विभाग ने बताया कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह का तापमान 40 डिग्री से नीचे रह रहा था. इस बार स्थिति बदली हुई दिख रही है. लगातार तेजी से पारा चढ़ रहा है.
जून की गरमी अप्रैल में महसूस हो रही है. पछुआ हवा 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. नौ बजे से शाम पांच बजे तक कड़ी धूप रही. मौसम विभाग ने बताया कि आसमान बादलों से खाली है. धूप सीधे जमीन पर पहुंचेगी और इससे गरमी बढ़ेगी.
विभाग ने बताया कि अधिक तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री ऊपर है.
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में छह साल का तापमान
वर्ष तापमान
2010 40
2011 39.5
2012 38.6
2013 39
2014 38.5
2015 38
2016 42
क्या करें और क्या न करें
-घर से खाली पेट कभी नहीं निकलें
-रसदार फलों का सेवन अधिक करें
-अधिक तेल में बने भोजन से बचें
-फुल बांह वाले कॉटन कपड़ा पहनें
-हर दिन कम-से-कम चार लीटर पानी पीएं
हीट वेब से हार्ट पर खतरा
हीट स्ट्रोक से हार्ट पर असर पड़ सकता है. लोगों को लगातार दो घंटे से अधिक धूप में काम नहीं करना चाहिए. बॉडी पर ऐडिएशन का असर अधिक पड़ता है. हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.