आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

भोरे : भोरे में प्रखंड राजद अध्यक्ष विजय कुमार अमन की अध्यक्षता में बड़हरा गांव में बाबा साहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गयीं तथा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा की गयी. वहीं, कई राजनीतिक संगठनों ने भी बाबा साहेब की जयंती मनायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 6:14 AM

भोरे : भोरे में प्रखंड राजद अध्यक्ष विजय कुमार अमन की अध्यक्षता में बड़हरा गांव में बाबा साहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गयीं तथा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा की गयी. वहीं, कई राजनीतिक संगठनों ने भी बाबा साहेब की जयंती मनायी.

कटेया के विश्वकर्मा धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में जदयू द्वारा संविधान बचाओ दिवस के रूप में बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नंद लाल मौर्य ने की. मौके पर सुनील मदेशिया, विंध्याचल राम, अनवर अली, शालिक शुक्ल, फिरंगी लाल, पूनम देवी, जय प्रकाश रौनियार आदि मौजूद थे.

वहीं, विजयीपुर में प्रखंड जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा जयंती संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनायी गयी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुमेश्वर पांडेय उर्फ धनोज पांडेय, हृदयालाल, लक्ष्मीकांत मिश्र, रामनारायण सहनी, सुनीता देवी, डॉ राजेश श्रीवास्तव आरपी यादव मौजूद थे.
हथुआ संवाददाता के अनुसार फुलवरिया प्रखंड के मिश्र बतरांहा स्थित जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में आंबेडकर जयंती मनायी गयी. मौके पर मुन्ना राय, मिथिलेश तिवारी, सुरेंद्र राम, सुरेश प्रसाद, अक्षय कुमार सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे. वहीं कररिया ठकुराई की महादलित बस्ती में भी आंबेडकर जयंती मनायी गयी.

Next Article

Exit mobile version