गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान व कप्तानगंज रेल खंंड पर गोरखपुर से पाटलिपुत्रा स्टेशन तक ट्रेनों के चलाये जाने की घोषणा से यात्री काफी खुश थे. ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया. लेकिन, इसकी लेटलतीफी से भीषण गरमी में यात्री काफी परेशान हैं. पाटलिपुत्र स्टेशन पर 55008 नंबर की सवारी गाड़ी गोरखपुर से प्रस्थान कर लगभग प्रतिदिन दो घंटे बिलंब से पहुंच रही है. इसके कारण पाटलिपुत्र में काम करनेवाले लोगाों पर काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
वहीं, दूसरी तरफ 55007 नंबर की सवारी गाड़ी पाटलिपुत्र से प्रस्थान कर लगभग दो घंटा प्रतिदिन थावे रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि दोनों अप-डाउन ट्रेनें अपने प्रस्थान वाले स्टेशनों से निश्चित समय से प्रस्थान करती है तथा आगे बढ़ते-बढ़ते प्रतिदिन विलंब से चल रही है.