हंगामे के बीच मतदानकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
एमएम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का तोड़ दिया ताला गोपालगंज : पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एमएम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चुनाव कर्मियों को ट्रेंड किया जा रहा है. सोमवार को नोक – झोंक के बीच प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्राचार्य नेयाज […]
एमएम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का तोड़ दिया ताला
गोपालगंज : पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एमएम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चुनाव कर्मियों को ट्रेंड किया जा रहा है. सोमवार को नोक – झोंक के बीच प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्राचार्य नेयाज अहमद की पहल पर मामला शांत हुआ. प्राचार्य की मानें तो चुनाव कर्मियों के द्वारा केंद्र का ताला तोड़ दिया गया था, जिसकी जानकारी मिलने पर पूछताछ की गयी.
प्रशिक्षण का कार्य शुरू हो गया. मतदान से संबंधित पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी. दो पालियों में चल रही ट्रेनिंंग में एसआरजी सुनील कुमार ने कहा कि चुनाव में पूरी सुरक्षा के बीच मतदान कराना है. पहली पाली में 10 बजे से एक बजे तक चली. इसमें थावे, गोपालगंज व मांझा प्रखंडों के पीठासीन पदाधिकारी, प्रोजाइडिंग ऑफिसर, मतदान पदाधिकारी प्रथम पोलिंग ऑफिसर व द्वितीय पाली में दो बजे से पांच बजे तक चली ट्रेनिंग में उक्त प्रखंडों के ही मतदान पदाधिकारी को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया.