लू के थपेड़ों ने दिखायी बेरहमी
दिन भर चला गरम हवा का झोंका तपिश और बढ़ेगी, बदलाव के संकेत नहीं गोपालगंज : शरीर झुलसा देने वाली गरमी जारी है. शुक्रवार को भी मौसम बेरहम बना रहा. आसमान से आग बरसती रही, जिसने लोगों को काफी परेशानी हुई. गरम हवाओं का वेग देख लोग घर से बाहर निकलने में कतराते रहे. बाजारों […]
दिन भर चला गरम हवा का झोंका
तपिश और बढ़ेगी, बदलाव के संकेत नहीं
गोपालगंज : शरीर झुलसा देने वाली गरमी जारी है. शुक्रवार को भी मौसम बेरहम बना रहा. आसमान से आग बरसती रही, जिसने लोगों को काफी परेशानी हुई. गरम हवाओं का वेग देख लोग घर से बाहर निकलने में कतराते रहे. बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. पिम की ओर से आनेवाले गरम हवाओं ने मौसम को अपने वश में कर रखा है. यही कारण कि गरमी अपने चरम पर पहुंच गयी है.
पूरे दिन गरम हवाएं लोगों को झुलसाती रहीं. वातावरण बेतरह शुष्क हो गया है. न्यूनतम आर्द्रता का स्तर 16 फीसदी तक पहुंच गया है. इसका परिणाम है कि शुक्रवार को गरम हवा का झोंका लोगों को लगातार झुलसाता रहा. अभी स्थिति में बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं. तापमान में भले ही दो डिग्री की कमी आई हो, लेकिन शुष्कता ने तल्खी के तेवर और बढ़ा ही दिया.
शाम के बाद सड़कों पर चहल-पहल बढ़ी
सूर्योदय के साथ शुरू हुई तल्खी का सिलसिला सूर्यास्त बाद भी काफी देर तक बना रहा. दोपहर में लू के थपेड़ों से लोग दो-चार होते रहे. सूर्यास्त बाद सड़कों पर आवाजाही बढ़ रही है.
जिनकी निकलने की विवशता है वे अपने शरीर को इस कदर ढक कर निकल रहे है कि गरम हवा बदन से न टकरा पाये. रात गहराने पर गरमी से थोड़ी राहत मिली.
तापमान व आर्द्रता : 24 घंटे में अधिकतम तापमान दो डिग्री गिर कर 43.6 से 41.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.न्यूनतम तापमान शून्य दशमलव छह डिग्री बढ़ कर 25.1 से 25.7 डिग्री सेल्सियस हो गया. अधिकतम आर्द्रता का स्तर 59 से 37 व न्यूनतम स्तर 31 से 16 फीसदी हो गया. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय कहते हैं कि अभी तल्खी में कमी आने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. वातावरण से नमी का स्तर लगातार कम होता जा रहा है. इसके चलते तल्खी और चुभ रही है. जब तक आर्द्रता का स्तर नहीं बढ़ेगा तब तक स्थिति में सुधार की उम्मीद नहीं है.
ये बस्तें सावधानियां
जहां तक संभव हो दोपहर 12 से दो बजे तक बाहर न निकलें
बाहर जाना ही पड़े तो खाना खाकर व खूब पानी पीकर निकलें
सूती व ढीले कपड़े पहनकर निकले, ताकि हवा लगती रहे
धूप में चश्मे का इस्तेमाल करें. चेहरे को कपड़े से पूरी तरह ढक लें.
सादा भोजन करें, खुले में बिकनेवाले खाद्य पदार्थों का प्रयोग न करें