प्राथमिकी वापस नहीं लेने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
आइएमए की बैठक में लिये गये कई अहम फैसले प्रशासन को तत्काल पहल करने का दिया अल्टीमेटम गोरखपुर में खरीदारी िचंता Â बैंकों से निकल रही राशि यूपी में हो रही जमा गोपालगंज : बैंकों से निकलनेवाली करेंसी यूपी में होनेवाले कारोबार में खर्च हो रही है. यूपी के गोरखपुर शहर में सर्वाधिक राशि गोपालगंज […]
आइएमए की बैठक में लिये गये कई अहम फैसले
प्रशासन को तत्काल पहल करने का दिया अल्टीमेटम
गोरखपुर में खरीदारी
िचंता Â बैंकों से निकल रही राशि यूपी में हो रही जमा
गोपालगंज : बैंकों से निकलनेवाली करेंसी यूपी में होनेवाले कारोबार में खर्च हो रही है. यूपी के गोरखपुर शहर में सर्वाधिक राशि गोपालगंज के बैंकों से निकल कर पहुंच रही है. गोरखपुरमें जिले के बड़े लोग न सिर्फ जमीन खरीद रहे हैं, बल्कि अपना घर बना रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि 90-150 करोड़ रुपये की प्रतिमाह जमीन गोरखपुर में गोपालगंज के लोग खरीद रहे हैं. भू-माफियाओं का पूरा रैकेट गोपालगंज से लेकर गोरखपुर तक सक्रिय है,
जो बैंकों से राशि निकलवा कर जमीन की रजिस्ट्री करा रहे हें. गोरखपुर में जमीन लेकर घर बनाने में मोटी रकम खर्च हो रही है. गोरखपुर में बननेवाले मकानों में 30 फीसदी मकान गोपालगंज के लोगों का बन रहे हैं. गोरखपुर के अलावा वाराणसी और लखनऊ में भी भू-माफिया अपना नेटवर्क खड़ा कर चुके हैं,
जो सस्ते मूल्य पर जमीन दिलाने के नाम पर दिग्भ्रमित कर जिले की राशि को यूपी में खपा रहे हैं. यह तथ्य बैंकों के सामने भी आ रहा है.
यूपी की शराब पर हो रही खर्च : बिहार में शराबबंदी का असर बैंकों पर भी पड़ा है. शराब से आनेवाली राशि मार्केट से होकर बैंक तक पहुंचती थी जो बंद हो गयी. लेकिन, शराब के शौकीन यूपी से शराब मंगा कर अपने शौक को पूरा कर रहे हैं. बस और ट्रेन के जरिये आसानी से शराब पहुंच रही है. एक आकलन के मुताबिक प्रतिदिन 25-30 लाख रुपये की शराब इस जिले के शौकीन गटक जा रहे हैं.
यूपी के बाजारों से हो रही खरीदारी : शादी-विवाह के मौके पर जिले के लोग यूपी के बाजारों से खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं. जेवर हो या कपड़ा गोरखपुर के बाजार से खरीदारी हो रही है. कल तक जो खरीदारी जिले के लोग यहां करते थे, वह अब हाइवे के बेहतर होने के कारण गोरखपुर जाकर खरीदारी कर रहे हैं.