पछुआ हवा के कहर से चढ़ा पारा

31 किमी की रफ्तार से बह रही पछुआ हवा... 0.5 डिसे गिरा अधिकतम तापमान 0.2 डिसे बढ़ा न्यूनतम तापमान गोपालगंज : चढ़ते पारा के साथ पछुआ हवा के कहर से रविवार को बदन झूलसते रहे. 31 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चली. गरम हवा के कारण सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल देखा गया. स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 12:24 AM

31 किमी की रफ्तार से बह रही पछुआ हवा

0.5 डिसे गिरा अधिकतम तापमान
0.2 डिसे बढ़ा न्यूनतम तापमान
गोपालगंज : चढ़ते पारा के साथ पछुआ हवा के कहर से रविवार को बदन झूलसते रहे. 31 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चली. गरम हवा के कारण सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल देखा गया. स्थिति यह थी कि दिन के 9 बजे से शाम 4 बजे तक हाइवे से लेकर अन्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आवश्यक काम के बाद भी लोगों ने घरों से निकलने से परहेज किया.
अधिकतम तापमान 41.9 तथा न्यूनतम तापमान 26.6 दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानेंं, तो पारा में जिस तरह उतार-चढ़ाव हो रहा है, पारा एक बार जो चढ़ा तो फिर उतरने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन कम होता है, तो फिर दूसरे दिन चढ़ जाता है.
माॅनसून को जगा सकती है पछिया : मौसम का करवट आनेवाले कल का एहसास करा रही है. उससे बादल कभी दस्तक दे सकते हैं. अप्रैल की शुरुआत से ही गरमी का प्रकोप शुरू हो गया था. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि पछुयाआ से बंगाल की खाड़ी में सो रहा पूर्व मॉनसून कभी भी जग सकता है. पछुआ लगातार उसे ठोकर मारकर जगाने की कोशिश कर रही है. उसके जगते ही पूर्व माॅनसून यहां आ धमकेगा.
लू लगने से सात लोग पहुंचे अस्पताल : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लू लगने से रविवार को सात लोग पहुंचे, जिनका इलाज डॉक्टरों ने किया. इनमें एक मरीज रमावती देवी को भरती कराना पड़ा. अन्य को दवा देकर धूप से बचने की सलाह डॉक्टरों ने दी.