जिले में बिजली ट्रीपिंग से खराब हो रहे उपकरण

गोपालगंंज : ऊमस भरी भीषण गरमी के साथ शहर में बिजली ट्रीपिंग की समस्या बढ़ गयी है. कई बार तो इतना कम वोल्टेज आता है कि ट्यूब लाइट भी नहीं जलती. राजेंद्र नगर, मारवाड़ी मुहल्ला व श्रीराम नगर मुहल्ले में ट्रीपिंग के कारण बिजली उपकरण भी खराब हो रहे हैं. शिकायत के बावजूद समस्या का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 3:57 AM

गोपालगंंज : ऊमस भरी भीषण गरमी के साथ शहर में बिजली ट्रीपिंग की समस्या बढ़ गयी है. कई बार तो इतना कम वोल्टेज आता है कि ट्यूब लाइट भी नहीं जलती. राजेंद्र नगर, मारवाड़ी मुहल्ला व श्रीराम नगर मुहल्ले में ट्रीपिंग के कारण बिजली उपकरण भी खराब हो रहे हैं. शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. बिजली कंपनी के अधिकारी ट्रीपिंग की वजह एसी चलाने से लोड बढ़ने को बता रहे हैं.

लोड शेडिंग के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे हैं, लेकिन वजह जो भी हो फिलहाल ट्रीपिंग से शहरवासी परेशान हैं.एक ही ट्रांसफॉर्मर पर अधिक कनेक्शन होने से गरमी के दिनों में लोड बढ़ जाता है, जिसकी वजह से ट्रीपिंग की समस्या आ रही है. ट्रीपिंग की समस्या से निजात पाने के लिए शहर में 40 ट्रांसफॉर्मरों की जरूरत है. फिलहाल शहर में 96 ट्रांसफॉर्मर लगे हैं. गरमी को देखते हुए बिजली कंपनी 14 और नये ट्रांसफॉर्मर दो माह के अंदर लगाने की तैयारी में है.

क्या कहते हैं अधिकारी
गरमी के दिनों में बिजली की खपत बढ़ने से समस्या आ रही है. इसके लिए कई जगहों पर नये ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं, जबकि कई मुहल्लों में ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम चल रहा है.
गौरव कुमार, कार्यपालक अभियंता, बिजली कंपनी, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version