आग उगल रहा सूरज, लू से किसान की मौत
गोपालगंज : तापमान बढ़ने के साथ लू अब जानलेवा बन गया है. सोमवार को शहर के कैथवलिया में लू लगने से 58 वर्षीय किसान वीरझन मांझी की मौत हो गयी. भीषण गरमी और ऊमस से लोगों में बेचैनी है. दिन में तेज धूप से तन झुलसता है, तो रात को गरम हवाओं के कारण लोगों […]
गोपालगंज : तापमान बढ़ने के साथ लू अब जानलेवा बन गया है. सोमवार को शहर के कैथवलिया में लू लगने से 58 वर्षीय किसान वीरझन मांझी की मौत हो गयी. भीषण गरमी और ऊमस से लोगों में बेचैनी है. दिन में तेज धूप से तन झुलसता है, तो रात को गरम हवाओं के कारण लोगों को चैन नहीं मिल रही है. पिछले तीन दिनों से जिला मुख्यालय का अधिकतम तापमान 42.3 तथा न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा. सुबह होते ही गरमी का असर शुरू होते-होते भीषण गरमी में बदल जाता है. लू के थपेड़ों के कारण लोग घरों और दफ्तरों से नहीं निकल रहे हैं.
जरूरी काम से बाहर निकलनेवाले लोग भी मुंह पर कपड़ा बांध कर निकलते हैं. थावे जंकशन पर भी गरमी के तीखे तेवर के आगे यात्री बेहाल दिखे. कैथवलिया गांव के वीरझन मांझी बाजार से अपने घर जा रहे थे. रास्ते में लू लगने के कारण हजियापुर के पास बेहोश हो गये. आसपास के लोगों ने उन्हें घर पहुंचाया, जहां मौत हो गयी. गरमी के कारण पेयजल की डिमांड भी बढ़ गयी है. लोगों की परेशानी जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत व सरकारी चापाकल खराब होने के कारण बढ़ गयी है. लोग प्यास बुझाने के लिए बोतल बंद पानी खरीद कर पीने को विवश हैं.