मोबाइल व लूट में प्रयोग किये गये वाहन जब्त

गोपालगंज : पुलिस ने फुलवरिया के कपड़ा व्यवसायी से हुए लूटकांड का उस्भेदन करते हुए महज आठ घंटे के भीतर लूट की राशि के साथ सात मोबाइल, लूट में प्रयोग किये गये ग्रांड-10 कार के साथ पांच लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. लुटेरों के पास से बरामद मोबाइल के नेटवर्क को खंगालने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 12:23 AM

गोपालगंज : पुलिस ने फुलवरिया के कपड़ा व्यवसायी से हुए लूटकांड का उस्भेदन करते हुए महज आठ घंटे के भीतर लूट की राशि के साथ सात मोबाइल, लूट में प्रयोग किये गये ग्रांड-10 कार के साथ पांच लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. लुटेरों के पास से बरामद मोबाइल के नेटवर्क को खंगालने में पुलिस की टीम जुटी है. पुलिस के अधिकारी लुटेरों से पूछताछ में जुटे हैं. कई कांडों के उद्भेदन होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार ने बताया कि मजिरवा स्टेट बैंक में मिश्र बतरहा के कपड़ा व्यवसायी वृजमोहन कुंवर एक लाख रुपये जमा करने जा रहे थे. सफेद रंग के ग्रांड-10 स्पर्ट वाहन से पहुंचे अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक लाख रुपये लूट लिया था. इस मामले की सूचना मिलते ही फुलवरिया के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, श्रीपुर ओपी प्रभारी नौशाद आलम तथा महम्मदपुर के थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया.

पुलिस ने इस कांड में संलिप्त महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के रहनेवाले जितेश्वर सहनी का पुत्र संतोष सहनी को गिरफ्तार किया गया. संतोष के निशानदेही पर लूटी गयी राशि में से 76 हजार रुपये, लूटकांड में प्रयोग की गयी कार, छह मोबाइल फोन बरामद किये गये. इसके बताये के अनुरूप पुलिस ने पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के चांदपरसा गांव में छापेमारी कर दीपक कुमार, वीरेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार तथा चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है.