इंटरनेट बैंकिंग की राह पर डाक विभाग
सहायक डाकघरों में तेजी से चल रहा सीबीएस का काम... गोपालगंज : डाकघर की उपयोगिता लगभग मिट चुकी थी. डाक विभाग दम खींच रहा था. इस बीच डाकघर को हाइटेक बनाने का केंद्र सरकार ने फैसला लिया. इंटरनेट बैंकिंग की राह पर अब डाकघर भी चल पड़ा है. डाकघर बैंक से बेहतर योजनाएं लाकर उपभोक्ताओं […]
सहायक डाकघरों में तेजी से चल रहा सीबीएस का काम
गोपालगंज : डाकघर की उपयोगिता लगभग मिट चुकी थी. डाक विभाग दम खींच रहा था. इस बीच डाकघर को हाइटेक बनाने का केंद्र सरकार ने फैसला लिया. इंटरनेट बैंकिंग की राह पर अब डाकघर भी चल पड़ा है. डाकघर बैंक से बेहतर योजनाएं लाकर उपभोक्ताओं पर आकर्षित कर रहा है. डाकघर का जिला मुख्यालय सीबीएस हो चुका है. एटीएम सेवा भी शुरू हो गयी है. सहायक डाकघरों को सीबीएस से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है,
जबकि ग्रामीण डाकघरों को भी ऑनलाइन करने का प्रोजेक्ट बन कर तैयार है. इस वर्ष के अंत तक डाक विभाग हाइटेक हो जायेगा.
ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए भीड़ : ग्रामीण डाक जीवन बीमा लागू होने के बाद आम आदमी की सुरक्षा और समृद्धि के प्रति यह योजना काफी आकर्षक बनी हुई है, जिसमें 19 से 55 वर्ष तक के ग्रामीण अपना बीमा करा सकते हैं. इसमें 10 हजार से पांच लाख तक की राशि की सीमा रखी गयी है.
