विदेश जाने के लिए देना होगा मैरिज प्रमाण

दंपती को विदेश मंत्रालय में देना होगा पुख्ता सबूत गोपालगंज : गुप्ता अंकल का इकलौता बेटा अमेरिका में एक मल्टिनेशनल कंपनी में है. खुद रेलवे से कुछ माह पहले ही रिटायर हुए हैं. उन्होंने बच्चों के साथ रहने के लिए विदेश जाने की तैयारी कर ली, पर एक दस्तावेज ने कदम थामने को मजबूर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 3:03 AM

दंपती को विदेश मंत्रालय में देना होगा पुख्ता सबूत

गोपालगंज : गुप्ता अंकल का इकलौता बेटा अमेरिका में एक मल्टिनेशनल कंपनी में है. खुद रेलवे से कुछ माह पहले ही रिटायर हुए हैं. उन्होंने बच्चों के साथ रहने के लिए विदेश जाने की तैयारी कर ली, पर एक दस्तावेज ने कदम थामने को मजबूर कर दिया. सात फेरों के सबूत की जरूरत उनको उम्र के इस पड़ाव में होगी इसका अंदाजा नहीं था. उन्होंने जब मैरिज सर्टिफिकेट बनवा लिया तब बेटे के पास जा सके. यह एक बानगी है. गुप्ता अंकल ही नहीं रहमान चाचा,
रमेश श्रीवास्तव समेत कई ऐसे वरिष्ठ नागरिक रजिस्ट्री दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं इन सभी को विदेश जाना है. इनमें से ज्यादातर दंपती ऐसे हैं जिनके बच्चे विदेश में बस गये हैं. अब पति-पत्नी दोनों उन्हीं के साथ रहना चाहते हैं. बच्चों का कई बार बुलावा आया, तो शादी के प्रमाण की जरूरत महसूस हुई. शादी का प्रमाणपत्र लेना कोई दुरूह कार्य नहीं है, पर बनवाया ही नहीं. क्योंकि इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी. ज्यादातर लोगों ने कहा, हमने ऐसा सोचा ही नहीं कि विदेश जाना पड़ेगा. आनेवाले वक्त में शादी का प्रमाणपत्र कई मायनों में आपके लिए कारगर हो सकता है इसकी अहमियत जो समझ रही है
वह इसे बनवा रहा है. शादी के कई दशक गुजरने के बाद सात फेरों का सबूत देनेवाले उम्रदराज दंपतियों को रजिस्ट्री दफ्तर से प्रमाणपत्र जारी किये गये हैं. ऐन वक्त पर शादी का सर्टिफिकेट जारी करवानेवाले तमाम ऐसे लोग हैं, जो दलालों के चक्कर में फंस कर मोटी रकम चुकाते हैं. एक मामले में हाल में ही एक दंपती को जल्दी के चक्कर में हजारों में रकम चुका कर प्रमाणपत्र नसीब हुआ. सूत्र कहते हैं जब किसी को निर्धारित तारीख पर विदेश जाना होता है, तो वह मजबूरी में ज्यादा दाम देते हैं, जबकि वह सीधे रजिस्ट्री दफ्तर में संपर्क करें तो बिना किसी दलाल के माध्यम से उनका काम हो जाये.
पहले से भी बनवाएं सर्टिफिकेट
आम तौर पर शादी का प्रमाणपत्र कोई बनवाता नहीं है. किसी को बाहर जाना होता है, तो इसकी जरूरत महसूस होती है, तब लोग रजिस्ट्री दफ्तर आते हैं. अगर पहले ही शादी का प्रमाणपत्र बनवा लें, तो दौड़-भाग करने से बच सकते हैं. कई ऐसे दंपती पिछले कुछ दिनों में दफ्तर आकर सर्टिफिकेट ले चुके हैं.
10 रुपये में बनवाएं सर्टिफिकेट
शादी का प्रमाणपत्र लेने के लिए बहुत जयादा जतन करने की जरूरत नहीं है. महज 10 रुपये फीस देकर रजिस्ट्री दफ्तर में रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. आइडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ के अलावा एक गजटेड अधिकारी से प्रमाणित करवाना होगा. एक हलफनामा भी देना होगा. पति-पत्नी दोनों को सब रजिस्ट्रार के सामने पेश होना होगा. फोटो समेत प्रमाणपत्र जारी किया जाता है.
अमित कुमार, सब रजिस्ट्रार

Next Article

Exit mobile version