नप ने शहर में शुरू िकया पानी पिलाने का अभियान
Advertisement
राहगीरों की प्यास बुझायेगा प्याऊ
नप ने शहर में शुरू िकया पानी पिलाने का अभियान सात जगहों पर लगाये गये स्टॉल गोपालगंज : लगातार बढ़ते तापमान ओर लू के थपेड़ों से सूखे हलक को तर करेगा शहर में लगा प्याउ. नगर पर्षद अब प्याउ के सहारे राहगीरों की प्यास बुझायेगा. बुधवार को नप ने निर्णय लेते हुए पानी पिलाने की […]
सात जगहों पर लगाये गये स्टॉल
गोपालगंज : लगातार बढ़ते तापमान ओर लू के थपेड़ों से सूखे हलक को तर करेगा शहर में लगा प्याउ. नगर पर्षद अब प्याउ के सहारे राहगीरों की प्यास बुझायेगा. बुधवार को नप ने निर्णय लेते हुए पानी पिलाने की व्यवस्था शुरू कर दी है. प्यासों की प्यास बुझाने के लिए शहर में फिलहाल सात स्टॉल लगाये गये हैं. इसका शुभारंभ मुख्य पार्षद संजू देवी और कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने की. इस अभियान के तहत शहर के घोष मोड़, मौनिया चौक, आंबेडकर चौक सहित कुल सात स्थानों पर प्याउ की व्यवस्था की गयी है. घोष मोड़ पर नगर कर्मी लोगों को पानी पिलाते रहे. इस संबंध में कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर और जगहों पर लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement