रजिस्ट्री अॉफिस में कातिबों ने शुरू किया काम

गोपालगंज : पटना उच्च न्यायालय की ओर से कातिबों का लाइसेंस बहाल रखने और सरकारी अधिसूचना पर अंतरिम रोक लगाने के फैसले से रजिस्ट्री कचहरी में रौनक लौट आयी है. दस्तावेज नवीस संघ ने हाइकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए निर्णय को सही बताया. गुरुवार से रजिस्ट्री अॉफिस में कातिबों ने काम शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 12:35 AM

गोपालगंज : पटना उच्च न्यायालय की ओर से कातिबों का लाइसेंस बहाल रखने और सरकारी अधिसूचना पर अंतरिम रोक लगाने के फैसले से रजिस्ट्री कचहरी में रौनक लौट आयी है. दस्तावेज नवीस संघ ने हाइकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए निर्णय को सही बताया. गुरुवार से रजिस्ट्री अॉफिस में कातिबों ने काम शुरू कर दिया है. आज कातिबों ने कुल 40 रजिस्ट्री करायी. ऑनलाइन रजिस्ट्री को लेकर निबंधन विभाग ने कातिबों का लाइसेंस रद्द कर दिया था.

जिले में 240 कातिबों का लाइसेंस रद्द किया गया था, जिससे इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति बन गयी थी. दस्तावेज नवीस संघ ने ऑनलाइन रजिस्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन और हड़ताल भी की थी. दस्तावेज नवीस संघ ने सदस्यों ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्री से सरकार को राजस्व भी कम हो गया है. सरकार के फैसले से रजिस्ट्री विभाग काे 50 % का नुकसान हुआ.

पहले िदन 40 लोगों की करायी गयी रजिस्ट्री
हाइकोर्ट के फैसले से रजिस्ट्री कचहरी में लौटी रौनक
सरकार के फैसले से रजिस्ट्री विभाग काे 50 % का हुआ नुकसान

Next Article

Exit mobile version