सुसाइड नहीं, दहेज के लिए पूजा की हुई थी हत्या

उचकागांव : पूजा ने सुसाइड नहीं किया, बल्कि उसकी हत्या की गयी थी. पुलिस से बचने के लिए लाश को कमरे में लटका दिया गया था. मृतका की मां ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दहेज में मांगी गयी रकम नहीं चुकाने पर हत्या को अंजाम देने का आरोप लगाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 3:50 AM

उचकागांव : पूजा ने सुसाइड नहीं किया, बल्कि उसकी हत्या की गयी थी. पुलिस से बचने के लिए लाश को कमरे में लटका दिया गया था. मृतका की मां ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दहेज में मांगी गयी रकम नहीं चुकाने पर हत्या को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. घटना के दूसरे दिन हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस इस हत्याकांड की जांच करने में जुट गयी है.

मृतका की मां के मुताबिक झीरवां गांव के राम विचार सिंह के पुत्र फूल कुमार से वर्ष 2014 में शादी हुई थी. शादी के समय से ही ससुराल वाले दो लाख रुपये एवं सोने की चेन की मांग कर रहे थे.

मृतका की मां ने अपनी मजबूरी बता कर 70 हजार रुपये दे दिया था. फिर भी ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. मृतका की मां ने बताया कि उसका दामाद शादी के एक साल बाद विदेश चला गया. दामाद के बड़े भाई एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मिलन कर दहेज के लिए उसकी लड़की की शादी कर दी.
उधर, हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपित घर छोड़ कर फरार है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version