यूपी में ठिकाना तलाश रहे बिहार के शराबी

भोरे : बिहार में शराबबंदी के कारण अब शराबी यूपी का रुख करने लगे हैं. शाम होते ही यूपी की ओर जानेवाली मुख्य सड़क की पगडंडियों पर भी शराबियों की भीड़ देखने को मिल रही है. हालात कुछ इस कदर बन रहे हैं कि बिहार में रहनेवाले किरायेदार अब अपना आशियाना यूपी में तलाश रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 2:51 AM

भोरे : बिहार में शराबबंदी के कारण अब शराबी यूपी का रुख करने लगे हैं. शाम होते ही यूपी की ओर जानेवाली मुख्य सड़क की पगडंडियों पर भी शराबियों की भीड़ देखने को मिल रही है. हालात कुछ इस कदर बन रहे हैं कि बिहार में रहनेवाले किरायेदार अब अपना आशियाना यूपी में तलाश रहे हैं.

यूपी में एक महीने में बिहार के लोगों का किराये पर रहना दोगुना हो गया है. बिहार में एक अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू हो गयी है. यूपी में शराबियों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाएं अब यूपी में शराबबंदी को लेकर गोलबंद हो रही हैं.

पुलिस ने की कई जगहों पर छापेमारी: भोरे के थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने मंगलवार को सादे लिबास में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि इस छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता तो हाथ नहीं लगी, लेकिन एक बात तो स्पष्ट हो गयी कि पुलिस के इस कदम से शराबियों की जान अब सांसत में आ गयी है. शराबी पुलिस के इस रुख को देख कर अपना रास्ता बदल रहे हैं.