दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करेगी पुलिस
सिम दुकान पर आइडी प्रूफ फर्जी मिला, तो जेल जायेंगे दुकानदार एसडीपीओ ने थानों को जारी किया निर्देश, आज से होगी छापेमारी गोपालगंज : सिम बेचनेवाले दुकानों पर दस्तावेजों का वेरिफिकेशन पुलिस करेगी. जांच में दस्तावेज फर्जी मिला, तो पुलिस दुकानदार को गिरफ्तार करेगी. माना जा रहा है कि साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिस […]
सिम दुकान पर आइडी प्रूफ फर्जी मिला, तो जेल जायेंगे दुकानदार
एसडीपीओ ने थानों को जारी किया निर्देश, आज से होगी छापेमारी
गोपालगंज : सिम बेचनेवाले दुकानों पर दस्तावेजों का वेरिफिकेशन पुलिस करेगी. जांच में दस्तावेज फर्जी मिला, तो पुलिस दुकानदार को गिरफ्तार करेगी. माना जा रहा है कि साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों ने ऐसा कदम उठाया है. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने रविवार को सभी थानों की पुलिस को इस संबंध में निर्देश जारी किया है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि साइबर अपराध में इस्तेमाल किये जा रहे सिम अधिकतर फर्जी आइडी पर मिल रहे हैं. पुलिस को साइबर अपराधियों तक पहुंचने में सही पता नहीं मिल रहा है.
साइबर अपराध में इस्तेमाल किये जा रहे सिम का आइडी प्रूफ अगर सही रहता है, तो पुलिस उसके पास आसानी से पहुंच जायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि सभी थानों को निर्देश जारी करते हुए छापेमारी करने का आदेश दिया गया है. सिम बेचनेवाली दुकानों पर दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने तथा फुटपाथ पर बेच रहे सिम विक्रेताओं की जांच करने का निर्देश दिया गया है. सोमवार से पुलिस शहर समेत ग्रामीण इलाकों के दुकानों पर जांच शुरू करेगी.