श्रद्धालुओं ने किये मां के दर्शन
अक्षय तृतीया. सिंहासिनी के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब धूप और गरमी पर भारी पड़ी भक्ति दोपहर तक लगा रहा तांता थावे : अक्षय तृतीया के मौके पर बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे मां का दरबार जय माता दी के नारे से गूंजता रहा. दोपहर तक माता के दर्शन के लिए भक्त कतार में […]
अक्षय तृतीया. सिंहासिनी के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब
धूप और गरमी पर भारी पड़ी भक्ति
दोपहर तक लगा रहा तांता
थावे : अक्षय तृतीया के मौके पर बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे मां का दरबार जय माता दी के नारे से गूंजता रहा. दोपहर तक माता के दर्शन के लिए भक्त कतार में लगे रहे. सबके मन में विश्वास का सागर छलक रहा था. मां के दर्शन के लिए सोमवार तो वैसे ही प्रसिद्ध है, लेकिन इस सोमवार अक्षय तृतीया होने के कारण हर श्रद्धालु पूजा करने के लिए बेचैन रहा. इस तिथि के अवसर पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देवी परिसर में उमड़ने लगी थी. आठ बजे तक मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भर गया. एक लाख से अधिक भक्तों ने मां के दर्शन किये.
उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां सिंहासिनी के दरबार में गोपालगंज, सीवान, मोतिहारी, बेतिया के अलावा नेपाल और उत्तर प्रदेश के भी भक्तों ने मां के दर्शन किये तथा अपने सुखद भविष्य की कामना की. पूजा-अर्चना और दर्शन का कार्य दोपहर तक चलता रहा. श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ से मंदिर परिसर के अलावा सड़क पर भी भीड़ बनी रही. वहीं, व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन दिन भर मुस्तैद रहा.
किसी ने कड़ाही चढ़ायी, तो किसी ने बलि दी: अक्षय तृतीया के अवसर पर भक्तों ने अपने-अपने ढंग से मां की पूजा अर्चना की. किसी ने कड़ाही चढ़ा कर मां के लिए प्रासाद बनाया, तो किसी ने बलि दी. मंदिर परिसर के बाहर प्रसाद बनाने और बलि चढ़ाने वालों की भीड़ लगी रही. वहीं शाम को श्रद्धालुओं ने मंदिर में दीप जला कर पूजा-अर्चना की.