लड़की के साथ बेंगलुरु भागने की थी प्लानिंग
बैकुंठपुर (गोपालगंज) : किसी ने सोचा तक नहीं था कि आशिकी में जान की कुरबानी देनी पड़ेगी. छात्र जीवन से ही दोनों के बीच प्यार था .पहले ही शादी करने के लिए दोनों तय कर चुके थे. परिजन कभी भी अपनी बदनामी होना नहीं चाहते थे.
बता दें कि सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बालाभरतियां गांव के रहनेवाले रामप्रवेश राय बेंगलुरु के जिंस पैंट बनानेवाली कंपनी में काम करता था. छात्र जीवन से ही चमनपुरा गांव की एक युवती से संबंध था. इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को भी लग यगी थी, जिसके कारण आनन-फानन में लड़कीवालों ने अपनी बेटी की शादी तय कर दी.
शादी तय होने की खबर लड़की ने ही रामप्रवेश को फोन कर बेंगलुरु में दिया. प्लानिंग के तहत रामप्रवेश बेंगलुरु से घर आया तथा दोनों पुन: बेंगलुरु जाकर शादी रचाने की तैयारी कर ली. अपनी प्लानिंग के तहत वह घर से निकला और युवती के घर पहुंच गया. जहां उसकी मौत पहले से इंतजार कर रही थी.
बसंतपुर थाना क्षेत्र के बालाभरतियां गांव के रहनेवाले रामप्रवेश राय 18 वर्ष की हत्या के बाद कुल का चिराग बूझ गया.
बता दें कि उसके पिता स्व. धनई राय तथा उसकी मां की मौत पांच वर्ष पहले ही हो चुकी थी. मां-बाप का साया उठने के बाद वह खुद बेंगलुरु जाकर जिंस फैक्टरी में काम करने लगा. उसके दादा रामनाथ राय को जब पता चला कि रामप्रवेश की हत्या हो गयी,तो वे घटनास्थल पर कुछ ग्रामीणों के सहारे पहुंचे और फफक कर रोने लगे . शव की पहचान भी दादा ने ही किया.
रामनाथ राय पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसे अब सहारा देनेवाला कोई नहीं है. रामनाथ की चीत्कार देख लोगों का कलेजा दहल उठा था. बड़ी मुश्किल से उसे समझा कर शांत कराया गया.
सेल फोन करेगा राज की परदाफाश
घटना स्थल चमनपुरा के अवघड़ बाबा के मठ के समीप से बरामद किये गये रामप्रवेश राय की सेलफोन तथा 55 अन्य सिम को खंगालने में पुलिस जुट गयी है. सेलफोन के जरिये घटना का राज का परदाफाश करने का प्रयास तेज कर दिया है. एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने पुलिस को हर बिंदुओं पर काम करने का निर्देश दिया है.
पुलिस का मानना है कि सेलफोन की सर्विलांस और कॉल डिटेल से स्पष्ट होगा कि युवती से कितने दिनों से इसका संबंध था. दोनों के बीच कब-कब और कितने देर बात हुई. इस सारे तथ्यों की जांच शुरू हो गयी है. लड़की के घर वालों पर पुलिस जाल विछाना शुरू कर दी है.घटनास्थल से बरामद किये गये एलबम के जरिये पुलिस ने यह माना है कि हत्या प्यार की खातिर हुई है.
पुलिस मौके से बरामद एलबम को आधार बना कर घटना के राज को खोलने में लगी है. बरामद किये गये 55 सिम कार्ड को लेकर पुलिस उलझ गयी है. आखिर इस युवक के पास 55 सिम कार्ड कैसे आया. सिम कार्ड विभिन्न कंपनियों के है. युवक के पास से बरामद सिम कार्ड को लेकर भी जांच आरंभ की गयी है. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही इस पूरे प्रकरण का उद्भेदन कर लिया जायेगा.