पारिवारिक विवाद में महिला ने आग लगा कर दी जान
पंचदेवरी : पारिवारिक विवाद के कारण घर में एक महिला ने आग लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है. कटेया थाने के सिधरियां गांव के रहनेवाले मंजूर मियां की शादी तीन वर्ष पहले यूपी के तरकुलवां […]
पंचदेवरी : पारिवारिक विवाद के कारण घर में एक महिला ने आग लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है. कटेया थाने के सिधरियां गांव के रहनेवाले मंजूर मियां की शादी तीन वर्ष पहले यूपी के तरकुलवां थाने के बंजरिया गांव में इसलाम मियां की बेटी जरीना के साथ हुई थी. शौहर के साथ उसका संबंध बेहतर था.
कुछ दिनों पहले से मंजूर का अवैध संबंध उसकी पूर्व की बीवी से होने के कारण जरीना मानसिक रूप से तनाव में रह रही थी. बता दें कि जरीना से पहले मंजूर की शादी हुई थी, लेकिन उसके भाई से उसकी बीवी का संबंध हो गया. दोनों साथ रहने लगे. यह देख कर मंजूर ने दूसरी शादी जरीना से की थी.
मंगलवार की सुबह नौ बजे घर से चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी.
लोग दौड़ कर पहुंचे, तो जरीना जल रही थी. आग बुझाने का तमाम प्रयास किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. इस घटना की सूचना जरीना के मायके वालों को भी दे दी गयी है.