चार महिलाओं समेत सात गिरफ्तार, भेजे गये जेल
गोपालगंज : सदर प्रखंड के खाप मकसुदपुर चलंत मतदान केंद्र पर पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के मामले में कठघरवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बंगाली बिंद समेत 19 को नामजद तथा 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पुलिस ने चार महिलाओं समेत सात को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. […]
गोपालगंज : सदर प्रखंड के खाप मकसुदपुर चलंत मतदान केंद्र पर पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के मामले में कठघरवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बंगाली बिंद समेत 19 को नामजद तथा 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पुलिस ने चार महिलाओं समेत सात को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.
उचकागांव थाना क्षेत्र के मुआड़ीडीह गांव के रहनेवाले बरारी स्कूल के शिक्षक तथा चलंत मतदान केंद्र 167 के पीठासीन पदाधिकारी नरेंद्र मिश्रा की तहरीर पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि दिन के 11 बजे बंगाली बिंद के नेतृत्व में 100 से अधिक लोग पहुंचे. आते ही हंगामा करने लगे. मतदानकर्मियों को भागने को कहा. उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, तो कुरसी, टेबल तोड़फोड़ करने
चार महिला समेत सात…
लगे. मतदान कर्मियों और पुलिस पर लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया. बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया. इनकी दबंगई से वोट के लिए कतार में खड़े लोग आक्रोशित हो गये और दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. पुलिस को काफी मुश्किल से मतदान केंद्र के बक्सा आदि को बचाना पड़ा. इस कांड में पुलिस ने छापेमारी करते हुए सोनापति देवी, फुलिया कुंवर, कौशल्या देवी, राजेश कुमार, मनू प्रसाद, शिलाजीत प्रसाद तथा शांति देवी को गिरफ्तार किया है, जबकि मुखिया प्रत्याशी बंगाली बिंद, गोपीचंद प्रसाद, निरंजन प्रसाद, नागेंद्र सहनी, मुन्ना, बिजली देवी, रामनाथ प्रसाद, पुजाई, वीर बली प्रसाद, सुनील प्रसाद, सन्नी दयाल प्रसाद, टुन्नी प्रसाद और राजीव प्रसाद की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.