सरकार ने अनुश्रवण निगरानी समिति के अध्यक्ष किया मनोनीत

मिथिलेश तिवारी गोपालगंज व हथुआ में अनिल कुमार अध्यक्ष िजलािधकारी के पास पहुंची अवैध वसूली की शिकायत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में 250 रुपये की वसूली परीक्षा समिति ने 200 रुपये निर्धारित िकया है शुल्क डीइओ को दिया गया जांच करने का आदेश गोपालगंज : नौवीं परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन व 10वीं बोर्ड की परीक्षा की ऑनलाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 4:07 AM

मिथिलेश तिवारी गोपालगंज व हथुआ में अनिल कुमार अध्यक्ष

िजलािधकारी के पास पहुंची अवैध वसूली की शिकायत
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में 250 रुपये की वसूली
परीक्षा समिति ने 200 रुपये निर्धारित िकया है शुल्क
डीइओ को दिया गया जांच करने का आदेश
गोपालगंज : नौवीं परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन व 10वीं बोर्ड की परीक्षा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है. परीक्षा समिति की निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे स्कूलों में लिये जा रहे हैं. गुरुवार को डीएम राहुल कुमार के जनता दरबार में छात्रों के अभिभावकों ने इसकी शिकायत की है. डीएम ने छात्रों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध वसूली को लेकर गंभीरता से लिया है.
इस पूरे मामले की जांच के लिए डीइओ अशोक कुमार को निर्देश दिया गया है. कुचायकोट प्रखंड के नरहवां शुक्ल गांव के मुसाफिर अंसारी ने जनता दरबार में आवेदन देकर 200 सौ रुपये शुल्क की जगह ढाई सौ रुपये स्कूलों द्वारा जबरन लिये जाने की शिकायत की. हाइस्कूलों में पांच मई से नौवीं परीक्षा का आवेदन व 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं के परीक्षा फॉर्म नि:शुल्क तथा 10 वीं के रजिस्ट्रेशन में 200 रुपये शुल्क निर्धारित किये हैं. लेकिन, स्कूलों द्वारा छात्र-छात्राओं से अधिक पैसे लिये जा रहे हैं. हालांकि डीएम ने छात्रों से अधिक वसूली किये जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version