युवक को जख्मी कर 15 हजार रुपये लूटे
गोपालगंज : बहन के यहां से मिट्टी देकर लौट रहे युवक को बदमाशों ने घायल कर लूट लिया. घटना को बाइक पर सवार अपराधियों ने अंजाम दिया. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छवही तक्की के कमरूल तौहिर के पुत्र कैफ हुसैन अपनी बहन के […]
गोपालगंज : बहन के यहां से मिट्टी देकर लौट रहे युवक को बदमाशों ने घायल कर लूट लिया. घटना को बाइक पर सवार अपराधियों ने अंजाम दिया. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छवही तक्की के कमरूल तौहिर के पुत्र कैफ हुसैन अपनी बहन के घर सुकुलवा से मिट्टी देकर लौट रहा था.
इसी बीच रास्ते में थावे रोड स्थित मलहोत्रा टीवीएस एजेंसी के समीप दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया व जो कुछ भी है देने को कहा. विरोध करने पर बदमाशों ने युवक के सिर पर राइफल से वार कर 15 हजार रुपये नकदी सहित पर्स छीन लिया.
पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस, तीन एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, गाड़ी के कागजात व पहचान पत्र था. इसके बाद हथियार लहराते हुए शहर की तरफ भाग निकले. पीछे से आ रहे घायल के भाई ने एक बाइक का नंबर उतार लिया. घायल को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया. परिजनों ने बताया कि जिस बाइक से बदमाश आये थे उनमें एक अपाची थी. सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल का बयान लेकर तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.