महिला की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका

कटेया : मगहिया गांव की समीप झाड़ी में एक महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. चरवाहों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को बरामद किया. हत्या दो तीन दिन पहले किये जाने की आशंका पुलिस को है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 6:25 AM

कटेया : मगहिया गांव की समीप झाड़ी में एक महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. चरवाहों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को बरामद किया. हत्या दो तीन दिन पहले किये जाने की आशंका पुलिस को है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी.

ग्रामीणों की मानें तो भोरे थाना क्षेत्र के समीपवर्ती चौतरवा गांव के रहनेवाले छठु चौहान की पत्नी शैल देवी की हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को कटेया थाना क्षेत्र के मगहिया गांव के समीप झाड़ी में फेंक दिया गया था. शैल देवी का पति विदेश रहता है. पत्नी चार बच्चों के साथ अपनी ससुराल में रहती थी. अचानक उसकी हत्या कर शव को फेंक देने के बाद परिजन घर छोड़ कर फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कुछ ग्रामीणों का यह भी मानना है कि पारिवारिक कलह में शैल देवी ने आत्महत्या कर ली. परिजनों घटना छुपाने के लिए शव को फेंक दिया.

वैसे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ ही घटना का खुलासा हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version