गोपालगंज : मांझा प्रखंड में मतदान के दौरान वोट के लिए हुई बहस के बीच शनिवार की शाम गौसिया और डुमरिया गांवों के लोगों में जम कर मारपीट हुई. इस मारपीट में तत्कालीन मुखिया राधारमण मिश्र समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां समर्थकों की भीड़ से अस्पताल में अफरातफरी जैसा माहौल बना रहा. उधर, घटना की सूचना पर एसडीपीओ मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में करने में लगे हुए थे.
समाचार लिखे जाने तक दोनों गांवाें के बीच तनाव बना हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गौसिया पंचायत के पूर्व मुखिया ने इस बार अपनी बहू रागिनी मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ गौसिया के रहनेवाले अश्विनी तिवारी की पत्नी लली देवी चुनाव मैदान में हैं. वोट को लेकर दोनों गांवों में तनातनी थी.