मतदान के दौरान प्यारेपुर में रोड़ेबाजी
पुलिस के लाठीचार्ज में एक दर्जन चोटिल मतदान केंद्र के पास कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल थावे : छठे चरण के मतदान के दौरान शनिवार को थावे प्रखंड के प्यारेपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 137 पर परची बांट रहे लोगों को भगाने पहुंची पुलिस पर रोड़ेबाजी की गयी. पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों […]
पुलिस के लाठीचार्ज में एक दर्जन चोटिल
मतदान केंद्र के पास कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल
थावे : छठे चरण के मतदान के दौरान शनिवार को थावे प्रखंड के प्यारेपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 137 पर परची बांट रहे लोगों को भगाने पहुंची पुलिस पर रोड़ेबाजी की गयी. पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को भागने पर विवश कर दिया. इस घटना में एक दर्जन ग्रामीणों के चोटिल होने की खबर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था. दिन के एक बजे अचानक पुलिस के जवान अधिकारियों के साथ पहुंचे और मतदान केंद्र से 100 गज की दूरी पर परची काट रहे लोगों के पास पहुंचे और उन्हें भगाने लगे.
ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. विरोध पर पुलिस ने बल प्रयोग कर लाठीचार्ज कर दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर दी. इस घटना में ग्रामीण गोपीनाथ चौबे, वीरेंद्र पांडेय, मधु देवी, मुकेश पांडेय, मीनू कुमारी, ज्ञांति देवी, रामचंद्र मांझी, ओमप्रकाश मांझी समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. उधर, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र के पास भीड़ थी. बाहर जाने को कहने पर भीड़ के द्वारा हमला किया गया. बाद में उन्हें हटाया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है.