विधिक संघ ने जलाया पुतला

पत्रकार हत्याकांड . शिक्षक संघ ने की पत्रकार हत्या की भर्त्सना गोपालगंज : पत्रकार हत्या के खिलाफ सोमवार को जिला विधिक संघ ने सीएम का पुतला जलाया. विधिक संघ ने घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या राजनीतिक आपराधिक गंठजोड़ की साजिश के तहत की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 5:37 AM

पत्रकार हत्याकांड . शिक्षक संघ ने की पत्रकार हत्या की भर्त्सना

गोपालगंज : पत्रकार हत्या के खिलाफ सोमवार को जिला विधिक संघ ने सीएम का पुतला जलाया. विधिक संघ ने घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या राजनीतिक आपराधिक गंठजोड़ की साजिश के तहत की गयी है. यह बुद्धिजीवियों एवं बौद्धिक क्षमता रखनेवाले लोगों की आवाज बंद करने की कोशिश है.
अधिवक्ता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने मौनिया चौक पर संबोधित करते हुए कहा कि चूंकि बौद्धिक लोग राजनीति को प्रभावित करते हैं तथा पत्रकार लोग राजनीति एवं अपराध का परदाफाश करते हैं, इसलिए हत्या करके लोगों में भय एवं आतंक का वातावरण बनाया जा रहा है.
बाद में अधिवक्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यक्रम में अधिवक्ता मंजीत सिंह, ज्योति वर्णवाल, राजकुमार राय, दीपनारायण राय, राकेश राय, कृष्णा सिंह, अजय कुमार वर्मा, संदीप गुप्ता, धमेंद्र कुशवाहा, विमलेदू द्विवेदी, ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी, धीरेंद्र मिश्र मुन्ना आदि उपस्थित थे.
इधर, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की भर्त्सना की. उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रख कर शोक व्यक्त किया गया. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में संघ की एक बैठक हुई, जिसमें पीड़ित परिजनों को सरकार से 25 लाख रुपये की मुआवजा राशि दिलाये जाने की मांग की गयी. सभा को संबोधित करनेवालों में छोटेलाल प्रसाद गुप्ता, लालदीप नारायण राय, बंशीधर मिश्र, अमर राय, वीरेश्वर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, बाबूलाल चौधरी, अवध बिहारी सिंह, शंकर यादव, सत्यनारायण प्रसाद शंकर महतो, अकबर हुसैन, अबुल कलाम, राजेंद्र द्विवेदी एवं विश्वरंजन स्वरूप पाठक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version