पूजा करके लौट रही थी रौशनी
गोपालगंज : झझवां गांव के बलि महतो की पत्नी रीना देवी सुबह जब मंदिर में पूजा करने के लिए चली तो उसने सोचा भी न था कि उसकी इकलौती बेटी उसका साथ छोड़ जायेगी. मां के साथ पूजा करने के लिए रौशनी भी जिद कर बैठी थी. पूजा करके रीना अन्य महिलाओं के साथ जब […]
गोपालगंज : झझवां गांव के बलि महतो की पत्नी रीना देवी सुबह जब मंदिर में पूजा करने के लिए चली तो उसने सोचा भी न था कि उसकी इकलौती बेटी उसका साथ छोड़ जायेगी.
मां के साथ पूजा करने के लिए रौशनी भी जिद कर बैठी थी. पूजा करके रीना अन्य महिलाओं के साथ जब घर लौट रही थी तो रौशनी पीछे छूट गयी और जब वह सड़क पार करने लगी तब तक कंटेनर ने उसे रौंद डाला.
रीना को मात्र एक ही संतान रोशनी थी. मासूम बच्ची की मौत से गांव मे मातम छा गया है.