रामनगर से अपहृत बच्चा गोपालगंज में बरामद

बगहा/मांझा (गोपालगंज) : बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र से अपहरण कर लाया गया मासूम बच्चा अपहर्ताओं के चंगुल से बच कर निकल गया. गांव में पहुंचे बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसके परिजनों को जब सूचना दी गयी, तो मामला अपहरण का निकला. अपहरण फिरौती के लिए किया गया था. रामनगर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 6:18 AM

बगहा/मांझा (गोपालगंज) : बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र से अपहरण कर लाया गया मासूम बच्चा अपहर्ताओं के चंगुल से बच कर निकल गया. गांव में पहुंचे बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसके परिजनों को जब सूचना दी गयी, तो मामला अपहरण का निकला. अपहरण फिरौती के लिए किया गया था.

रामनगर से पुिलस के साथ परिजन बच्चे को अपने साथ ले गये.

परिजनों ने बताया कि रामनगर के असदुल्लाह का छह वर्षीय पुत्र असदुर रहमान घर के पास बगीचे में खेल रहा था, तभी दोपहर एक बजे से गायब हो गया. बरामद
रामनगर से अपहृत
बच्चे ने पुलिस के सामने बताया कि उसी के गांव के रहनेवाले गुड्डू मामा बाइक से अपने एक अन्य दोस्त के साथ उसे लेकर कोईनी के पास पहुंचा. रात में एक स्कूल जैसे रूम में रखा गया. सुबह में मौका पाकर वह भाग कर कोईनी गांव में पहुंच गया.
खेलने के दौरान मामा
ने ही िकया था अगवा

Next Article

Exit mobile version