आइएमए में दरार बैठक . अब नये सिरे से बनेगा संगठन

डॉक्टरों की बैठक में सचिव के नहीं आने पर नाराजगी गर्भाशय कांड और नर्सिंग होम स्शैबलिशमेंट एक्ट का विरोध डॉक्टरों की संगठन आइएमए में दरार पड़ गयी है. डॉक्टरों की आवाज बुलंद नहीं हो पाने के कारण नये सिरे से संगठन बनाने का निर्णय लिया गया है. गोपालगंज : नर्सिंग होम स्टैबलिशमेंट एक्ट के विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 5:32 AM

डॉक्टरों की बैठक में सचिव के नहीं आने पर नाराजगी

गर्भाशय कांड और नर्सिंग होम स्शैबलिशमेंट एक्ट का विरोध
डॉक्टरों की संगठन आइएमए में दरार पड़ गयी है. डॉक्टरों की आवाज बुलंद नहीं हो पाने के कारण नये सिरे से संगठन बनाने का निर्णय लिया गया है.
गोपालगंज : नर्सिंग होम स्टैबलिशमेंट एक्ट के विरोध एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गर्भाशय कांड में आइएमए के वर्तमान संगठन के द्वारा डॉक्टरों की आवाज बुलंद नहीं किये जाने से नाराज डॉक्टरों ने अब नये सिरे से आइएमए के संगठन बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए होटल वैभव में शहर के प्रमुख डॉक्टरों ने बैठक कर निर्णय लिया कि पटना और दिल्ली से संपर्क कर नये सिरे से संगठन का चुनाव कराया जाये.
बता दें कि गत 13 मई को सदर अस्पताल में आयोजित बैठक में शहर के सभी प्रमुख डॉक्टर शाम पांच बजे से सचिव डॉ वैद्यनाथ सिंह तथा अध्यक्ष डॉ बंशीधर मिश्र का इंतजार कर रहे थे. घंटों तक दोनों लोग नहीं पहुंचे, तो कुछ डॉक्टरों ने जाकर मान-मनौअल करने का प्रयास किया.
इनका प्रयास विफल हो गया. जब दोनों लोग नहीं पहुंचे, तो इससे नाराज सभी डॉक्टरों ने आइएमए का नया संगठन बनाने का निर्णय लिया है.
डॉक्टरों ने किया संगठन बनाने पर मंथन
डॉक्टरों के हक के लिए लड़ेगा नया संगठन
आइएमए के नये संगठन खड़ा करने की तैयारी में जुटे डॉक्टरों का कहना है कि संगठन डॉक्टरों के हित के लिए लड़ाई लड़ेगा. सरकार के द्वारा लाये गये नर्सिंग होम स्टैबलिशमेंट एक्ट पूरी तरह से काला कानून है. इसी तरह से वर्तमान में प्रशासन के द्वारा गर्भाशय कांड में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी का भी पुरजोर विरोध किया जायेगा. इस बैठक की अध्यक्षता डॉ बीएन अग्रवाल ने की, जिसमें प्रमुख रूप से डॉ शशि शेखर सिंह, डॉ शंभुनाथ सिंह, डॉ सारिका गुप्ता, डॉ उषा किरण, डॉ मिथिलेश, डॉ सुमन, डॉ विकास कुमार गुप्ता, डॉ शमिम परवेज, डॉ एके शर्मा, डॉ विमल कुमार, डॉ अमर कुमार, डॉ कैप्टेन एसके झा, डॉ कौशिल्या सिन्हा, डॉ रजनी सिंह, समेत सभी प्रमुख डॉ मौजूद थे.
आइएमए में कोई विवाद नहीं
आइएमए के सचिव डॉ बीपी सिंह ने कहा कि आइएमए में किसी तरह का विवाद नहीं है. मैंने आइएमए का बैठक अपने आवास पर बुलाया था. लेकिन, कुछ डॉक्टर बैठक में आने से इनकार करते हुए मुझे वहां बुलाने लगे, जबकि मेरे यहां डॉ बीडी मिश्रा, डॉ राजेंद्र ठाकुर, डॉ हसनैन आदि पहुंच चुके थे. नियमानुसार आइएमए का बैठक कार्यालय नहीं होने पर सचिव के आवास पर होना है. संगठन के नियम कानून के अनुसार मैं काम किया हूं.
डॉक्टरों के हक के लिए हर वक्त लड़ा हूं. आइएमए का संगठन बनाना साधारण नहीं है. स्टेट और सेंट्रल लेवल पर बजाप्ता चुनाव होता है. चुनाव में जो बेहतर होते है उन्हें चुना जाता है. कुछ चंद डॉक्टर पद के लोभ में आकर इस तरह की बातें कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version