पिस्तौल भिड़ा कर छह लाख की लूट
गोपालगंज : पिस्तौल भिड़ा कर किसान से छह लाख की लूट कर ली गयी है. पीड़ित किसान ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. उचकागांव थाना क्षेत्र के दुर्गेंश राम का आरोप है कि मैंने जमीन खरीदने के लिए उक्त रकम रखी थी. गांव के कृष्णा प्रसाद यादव, सुबाष बासफोर और दुर्गेंश बासफोर पर आरोप […]
गोपालगंज : पिस्तौल भिड़ा कर किसान से छह लाख की लूट कर ली गयी है. पीड़ित किसान ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. उचकागांव थाना क्षेत्र के दुर्गेंश राम का आरोप है कि मैंने जमीन खरीदने के लिए उक्त रकम रखी थी. गांव के कृष्णा प्रसाद यादव, सुबाष बासफोर और दुर्गेंश बासफोर पर आरोप लगाया है कि रात में सभी आरोपित अपने हाथों में हथियार लेकर उसके घर में घुस गये तथा पिस्तौल का भय दिखा कर पेटी में रखे छह लाख रुपये लेकर फरार हो गये.